CM Omar Abdullah : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सरकारी विभागों को 100 दिन में लक्ष्य प्राप्ति दिया ऑर्डर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 10, 2025, 06:50 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सिविल सचिवालय में एक हाई लेवल मीटिंग में राज्य सरकार के सभी विभागों की कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा, सकीना इटू, जावेद अहमद डार, मुख्यमंत्री के सलाहकार नसीर असलम वानी, मुख्य सचिव अतुल डुल्लू, मुख्यमंत्री के Additional मुख्य सचिव धीरज गुप्ता और सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. जिनमें कुछ अधिकारी वर्चुअल मोड के माध्यम से जुड़े.

बैठक में प्रत्येक प्रशासनिक सचिव ने 100 दिनों और एक साल के भीतर प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों के लिए विस्तृत विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किए. इन लक्ष्यों में प्रमुख नीतिगत निर्णय, परियोजनाओं का समय पर पूरा होना और नए विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत शामिल हैं.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन की महत्ता पर जोर दिया और कहा कि तय वक्त में कार्यों का निष्पादन जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने और विकास को गति देने के लिए अहम है.

मीटिंग में इन लक्ष्यों को प्रभावी रूप से पूरा करने के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से अपील की कि वे पारदर्शिता, जवाबदेही और योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन को प्राथमिकता दें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर इन लक्ष्यों को पूरा किया जा सके. 

इस बैठक के जरिए, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सरकारी कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की है.