Jammu and Kashmir : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर कैबिनेट की दूसरी मीटिंग हुई. जम्मू स्थित सीएम की सरकारी रिहाइशगाह पर हुई मीटिंग में कैबिनेट के तमाम मंत्री मौजूद रहे.
वहीं, जल शक्ति और कबायली उमूर के मंत्री जावेद राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और गवर्नेंस के हवाले से दरपेश चैलेंजों से निमटने के लिए अहम पॉलिसी उमूर पर तबादला ए ख्याल किया गया.
मीटिंग के दौरान अवामी फलाहो बहबूद पर खुसूसी तौर पर चर्चा की गई. इसके तहत इंतेजामी नेजाम को बेहतर बनाने और अवाम के लिए बेहतर खिदमात को यकीनी बनाने पर जोर दिया गया. मीटिंग में समाज के अलग-अलग तब्कात को फायदा पहुंचाने के लिए नए मंसूबों को भी जाएज़ा लिया गया. जावेद राणा ने कहा कि हुकूमत अपने चुनाव प्रचार में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पुरअज्म है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि अगले दो माह के दौरान इनके असरारत जाहिर होने लगेंगे...