Cloudburst in Jammu Kashmir: गांदरबल में फटा बादल, कई घरों को नुकसान रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Written By Last Updated: Jul 29, 2023, 12:42 PM IST

Cloudburst In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने की ख़बर सामने आई है. बादल फटने से इस पूरे इलाके में बसे कई घरों को नुकसान पहुंचा है, और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की खबर मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने फौरी कार्रवाई शुरू कर दी है, और घरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

साल भर में ये ऐसा पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई हो. पिछले महीने भी ऐसा हो चुका है और शुक्रवार यानि 28 जुलाई की दोपहर को डोडा जिले के कलजुगासर इलाके़ में बादल फट गए.  इससे इलाक़े में भारी बाढ़ के चलते एक पैदल चलने वाला पुल पानी में बह गया. हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से सटे कलजुगासर गांव में बादल फटा है और बाढ़ की वजह से कई गांव अब सड़क रास्ते से कट गए हैं और आम जनता का आवागमन बाधित हो गया है.

https://twitter.com/KesarTv/status/1685155968781602817?s=20

  
भूस्खलन की वजह घरों को काफी नुकसान 
शुक्रवार के ही दिन से जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में सुबह से तत्तापानी और संगलदान में भारी बारिश हो रही थी जिसके बाद आए भूस्खलन की वजह से चार घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.अब प्रशासन इनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.