Christmas Day 2023: अगर आप कशमीर घुमने निकले हैं और गुलमर्ग में हैं सेंट मैरी चर्च जाना मत भुलिये

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 24, 2023, 10:19 PM IST

Jammu and Kashmir: अगर आप कशमीर घुमने निकले हैं और गुलमर्ग में हैं सेंट मैरी चर्च जाना मत भुलिये. गुलमर्ग में गोल्फ कोर्स के पास वाक़े सेंट मैरी चर्च 100 साल बाद भी ज्यों का त्यों खड़ा है. 

आपको बता दें कि इस चर्च में ग्रे कलर की पत्थर की दीवारें हैं जो इसके विंटेज लुक में चार चांद लगाती हैं. सर्दियों के मौसम में बर्फ से लदा यह चर्च बहुत शानदार दिखता है. चर्च को गुलमर्ग के शीर्ष आकर्षणों में गिना जाता है. यह शहर के सबसे शांत स्थानों में से एक है.

गौरतलब है कि गुलमर्ग में मौजूद सेंट मैरी चर्च की खूबसूरती पूरी कश्मीर घाटी में मशहूर है. जोकि गुलमर्ग की शान में चार चांद लगाता है. 

वहीं, अगर बात करें इस इमरात के इतिहास की तो ये गुरमर्ग की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक सेंट मेरी चर्च 100 साल बाद भी ज्यों का त्यों खड़ा है.

गुलमर्ग में जब भी टूरिज्म की बात आती है तो बच्चों से लेकर नौजवानों तक सेंट मैरी सबकी पसंदीदा जगहों में से एक है. आपको बता दें कि इसी मकबूलियत के साथ ही सेंट मैरी चर्च गुलमर्ग के खास मक़ामात में से एक है.

अगर आप कशमीर घुमने निकले हैं और गुलमर्ग में हैं सेंट मैरी चर्च जाना मत भुलिये. गुलमर्ग में गोल्फ कोर्स के पास वाक़े सेंट मैरी चर्च 100 साल बाद भी ज्यों का त्यों खड़ा है. 

आपको बता दें कि इस चर्च में ग्रे कलर की पत्थर की दीवारें हैं जो इसके विंटेज लुक में चार चांद लगाती हैं. सर्दियों के मौसम में बर्फ से लदा यह चर्च बहुत शानदार दिखता है. चर्च को गुलमर्ग के शीर्ष आकर्षणों में गिना जाता है. यह शहर के सबसे शांत स्थानों में से एक है.

गौरतलब है कि गुलमर्ग में मौजूद सेंट मैरी चर्च की खूबसूरती पूरी कश्मीर घाटी में मशहूर है. जोकि गुलमर्ग की शान में चार चांद लगाता है. 

वहीं, अगर बात करें इस इमरात के इतिहास की तो ये गुरमर्ग की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक सेंट मेरी चर्च 100 साल बाद भी ज्यों का त्यों खड़ा है.

गुलमर्ग में जब भी टूरिज्म की बात आती है तो बच्चों से लेकर नौजवानों तक सेंट मैरी सबकी पसंदीदा जगहों में से एक है. आपको बता दें कि इसी मकबूलियत के साथ ही सेंट मैरी चर्च गुलमर्ग के खास मक़ामात में से एक है.