CEC Rajiv Kumar : जम्मू पहुंची इलेक्शन कमीशन की टीम , CEC राजीव कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 13, 2024, 08:04 PM IST

Jammu and Kashmir : देश के चीफ इलेक्श कमिश्नर राजीव कुमार ने मंगलवार को जम्मू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क की तरह जम्मू कश्मीर में भी शफ्फाफ और गैर जानिबदार तरीके से लोकसभा चुनाव होंगे . 

दरअसल, जम्मू में तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मीडिया कर्मियों से बात करते हुए चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को फुल प्रूफ सिक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी. 

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि सभी घाटी के हल्कों में सेंट्रल फोर्स  तैनात की जाएगी . इसके अलावा, 85 साल से ज्यादा उम्र और बीमार लोगों के लिए घर में वोटिंग की सहूलियात मुहैया कराई जाएगी . 

इसके अलावा, CEC ने कहा लोकसभा इलेक्शन को पुरअमन, शफ्फाफ और बदउनवानी से पाक रखा जाएगा . इसके तहत, जम्मू कश्मीर में वॉलेट से ऑनलाइन पैसों की लेन देन पर कड़ी नजर रखी जाएगी . 

वहीं, CEC ने बताया कि सभी पार्टियों के नुमाइंदों ने एक लोकसभा हल्के में एक ही दिन वोटिंग कराने की अपील की .