Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के बनिस्बत चिनाब रीजन में जबरदस्त वोटिंग दर्ज की जा रही है. बुधवार को घाटी के सभी असेंबली हल्कों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया. तीनों जिलों की आठ असेंबली हल्कों में शाम 5 बजे तक 65 से 70 फीसद तक वोटिंग दर्ज की गई है. किश्तवाड़ और डोडा जिले में 70 फीसद से ज्यादा वोटिंग रिकार्ड की गई.
बता दें रामबन जिले में शाम 5 बजे तक 67.71 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. बनिहाल विधानसभा में भी इस वक्त तक 68.00 जबकि रामबन असेबली हल्के में 67.34 फीसद वोटिंग हो चुकी है.
डोडा जिले की 3 असेंबली हल्कों में 69.33 फीसद वोटिंग हो चुकी है. भदरवा में 65.27, डोडा में 70.21जबकि डोडा वेस्ट में सबसे ज्यादा 74.14 फीसद वोटर्स वोट डाल चुके हैं. इसी तरह किश्तवाड़ में भी शाम 5 बजे तक 77.23 फीसद वोटिंग दर्ज की गई है.
वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग इंद्रवाल में हुई है. अब तक यहां 80.06 फीसद वोटर्स अपना वोट कास्ट कर चुके हैं. जबकि पड्डेर नागसेनी में 76.80 और किश्तवाड़ असेंबली हल्के में 5 बजे तक 75.04 फीसद वोटिंग हो चुकी है...