जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट घोटाले में सीबीआई ने जम्मू में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अबतक इस केस में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है और आगे भी इस मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी रहेगी.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई की टीम सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पहुंची है.
साथ ही, जम्मू कश्मीर में भी कई रिटायर्ड कर्मियों और उनकी सरकार के दौरान मुख्य पदों पर रहे अधिकारियों के घर पर रेड की जा रही है. हालांकि इस मामले में फिल्हाल ज्यादा कुछ जानकारी सामने नही आई है लेकिन बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम कई रिटायर्ड अधिकारियों के घर छापेमारी कर कागजात की जांच में जुट गई है.
बात करें किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्टर घोटाले की तो आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में 624 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए शुरु की गई एक योजना है. इस योजना की अनुमानित लागत करीब 4287.59 करोड़ रुपये थी. इस योजना को साल 2019 में भारत सरकार ने मंज़ूरी दी थी.
ये हाइड्रो योजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर है. इस योजना के तहत कंक्रीट ग्रैविटी डैम, सर्कुलर, प्रेशर शाफ्ट, अंडरग्राउंड बिजलीघर और 4 टेल रेस टनल का निर्माण किया जाना है. किरू प्रोजेक्ट के जरिए जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज इलाकों में सुलभता से बिजली पहुंचाने का टारगेट है.
लेकिन इस योजना में 200 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई जिसमें कई अधिकारियों पर आरोप लगे. आरोप है कि चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी समेत अन्य पूर्व अफसरों और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को इस मामले में टेंडर दिया गया. इस घोटाले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई.
इस मामले में सीबीआई छापेमारी कर रही है. इससे पहले भई दिल्ली,जम्मू और राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है और अब इस मामले में जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.