Crop Loss in Samba : नहर के पानी से सांबा के किसानों की फसल बर्बाद, इरिगेशन डिपार्टमेंट पर लगा इल्ज़ाम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 10, 2024, 04:42 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा में रामगढ़ सेक्टर के नंदपुर जेरडा में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. दरअसल, इलाके से निकलने वाली D-9 नहर के पानी से किसानों की सैकड़ों कनाल जमीनों पर खड़ी गेंहू की फसल खराब हो चुकी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों का कहना है कि इरिगेशन डिपार्टमेंट ने नहर में पानी तो छोड़ा, मगर नेहर की मरम्मत नहीं गई . उन्होंने कहा, इरिगेशन डिपार्टमेंट की ओर से ठीक डंग से नहर में सफाई नहीं की गई. उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि महकमे के ज़रिए सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई . 

किसानों की शिकायत है कि नहर जगह-जगह से टूटी हुई है. जिसकी वजह से किसानों के खेतों में खड़ी फसल को पानी की वजह से नुकसान पहुंच रहा है. किसानों की सैकड़ो कनाल फसल खराब की हो चुकी है. किसानों ने कहा है कि जिस वक्त किसानों को पानी की जरूरत होती है तब पानी मिलता नहीं और जब पानी की जरूरत नहीं है तब इतना पानी आ रहा है.

किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने और नहर की खस्ता हालत से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. उनका कहना है, अगर महकमा नेहर में पानी छोड़ भी रहा है, तो यहां पहले नेहर की मरम्मत की जानी चाहिए थी. उसके बाद ही नेहर में पानी छोड़ा जाना चाहिए. 

वहीं, अब किसानों ने मांग की है कि ज़िला इंतेज़ामिया जल्द से जल्द नेहर की मरम्मत कराए और जो पानी नेहर से बाहर निकल रहा है और उन जगहों पर मरम्मती काम कराया जाना चाहिए.