Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में दूसरे फेज़ के मतदान को लेकर बॉर्डर इलाकों में खास तरह की तैयारियां की गई हैं . दरअसल, सरहदी इलाक़ों में तैयार किए गए पोलिंग बूथ फायरिंग रेंज के आसपास मौजूद हैं . ऐसे में, पाकिस्तान की ओर से किसी भी अप्रिय घटना का भी अंदेशा है.
इसको लेकर, LOC के पास बसे गावों में रहने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने वोटर्स को पाकिस्तानी गोलाबारी से बचाने के लिए बंकर्स तैयार किए हैं.
वोटिंग के दौरान, लोगों की हिफ़ाजत और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कम्युनिटी बंकरों को तैयार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर इस तरह के कोई भी हालात पैदा होते हैं तो इन बंकर्स में मतदान कराए जा सकते हैं. इसपर, स्थानीय लोगों ने भी ज़िला प्रशासन के इस क़दम की सराहना की. वहीं, वोटिंग को लेकर लोगों में ख़ासा जोश देखने को मिल रहा है.