Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसों पर रोक लगाने और लोगों को ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए, कई क़दम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर RTOs और ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्शन ले रही है.
इसी कड़ी में बडगाम के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने ट्रैफिक रूल्स को ताक पर रखने या रूल्स तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
वहीं, बडगाम के ARTO ने मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर नाके लगाकर कार्रवाई की. इस दौरान ट्रैफिक रूल्स तोड़न वालों कई लोगों के लाइसेंस कैंसिल किए गए. साथ ही कई लोगों के चालान भी काटे गए.
इसके अलावा डिपार्टमेंट ने लोगों को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूक भी किया.
बडगाम में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ एक्शन लिया जा रहा है. इस दौरान बडगाम के ARTO ने कई लोगों के लाइसेंस कैंसिल किए. कई गाड़ियों के काटे गई चालान. साथ ही ट्रैफिक रूल्स के को लेकर लोगों को किया गया जागरूक...