IED in Kathua : बीएसएफ ने कठुआ सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई डेढ़ किलो IED की बरामद

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 23, 2024, 10:28 AM IST

जम्मू कश्मीर Pakistan : पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिराई गई ढ़ाई किलो आईईडी बरामद हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात यानि 21 फरवरी की रात को कठुआ के हीरानगर इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन से डेढ़ किलो आईईडी गिराई गई. इसे इंटरनेशनल बॉर्डर से लगभग 2 किलोमीटर दूर मनियारी गांव में फेंका गया. लेकिन आंतकियों तक पहुचचने से पहले ही सेना जवानों ने इस अपने कब्जे में ले लिया और नष्ट कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी की रात को आईबी के पास एक ड्रोन मुवमेंट दिखाई दी थी. जिसके बाद बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने फौरन फायरिंग शुरु कर दी. कहा जा रहा है कि तब तक ये पाकिस्तानी ड्रोन सीमा से भारत के अंदर दाखिल हो गया था. कुछ देर बाद ये ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया. इसके बाद सेना अलर्ट हो गई और फिर पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया. और फिर कुछ देर बाद एक मनियारी गांव में एक खेत से पीले रंग का पैकेट मिला. जिसे खोलने पर इसमें से आईईडी मिली. 

सेना ने बम निरोधक दस्ते की मदद से इस आईईडी को नष्ट कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भारत में साज़िश करने की इस घटना ने सेना इलाके में मुस्तैदी बढ़ाकर तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है.