Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पदगमपोरा के लोग मेडिकल सुविधाओं से महरुम हैं . जिसको देखते हुए BSF की 64वीं बटालियन ने गुरूवार को एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया .
इस मौक़े पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राजू भारद्वाज, पुलवामा के एसएसपी पीडी नित्या और BSF के अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे .
वहीं, बड़ी तादाद में पदगमपोरा और आसपास के इलाक़ों के लोगों ने मुफ्त कैम्प में अपना मेडिकल चेकअप कराया . गौरतलब है कि तक़रीबन 400 लोगों ने मुफ्त मेडिकल कैम्प का फायदा उठाया . कैम्प में मरीज़ों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं .
इसपर, इलाके के लोगों ने BSF का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी इस तरह के कैम्प लगाए जाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की .