Jammu and Kashmir : पुंछ ज़िले के खनेतर इलाक़ें में सोमवार को BSF की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया .
बता दें कि पुंछ का यह खनेतर क्षेत्र काफी अविकसित इलाका है. यहां, हैल्थ और हाईजीन के लिए बुनियादी ढांचे की बहुत कमी है. यही कारण है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इस गांव के लोगों के लिए एक मेडिकल और डैंटल कैंप का आयोजन किया .
वहीं, इस मुफ्त मेडिकल कैंप में लगभग 480 स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान, डॉक्टरों ने मुफ्त जांच के साथ-साथ मुफ्त में दवाएं भी बांटी.
गौरतलब है कि बीएसएफ की 141 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एमएस रौतेला ने कहा कि मेडिकल कैंप ने न केवल लोगों की तत्काल स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर ध्यान दिया, बल्कि दूर-दराज के कोनों तक लोगों को जुड़ने और आउटरीच के लिए एक अच्छा मंच भी प्रदान किया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बीएसएफ को इस काम के लिए धन्यवाद किया.