IED Recovered in Kathua : कठुआ जिले में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराई गई IED की बरामद

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 22, 2024, 11:23 AM IST

जम्मू कश्मीर Pakistan : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तान की एक और नापाक साज़िश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है.  यहां बीएसएफ के बहादुर जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई एकएम्प्रोवाइज़ एक्सपेंसिव डिवाइस (IED) को बरामद किया है. 

सामने आई जानकारी के मुताबिक, कठुआ जिले के राजबाग के अंतर्गत आने वाले मनिहारि इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह एक ड्रोन मुमेंट देखी गई. जिसके बाद बॉर्डर पर तैनात जवानों ने फौरन फायरिंग शुरु कर दी. सेना की फायरिंग की वजह से ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया लेकिन इसके बाद इस इलाके में सेना ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया. इस बात को पुख्ता करने के लिए कि ड्रोन से कहीं भारत में हथियार या नशीले पदार्थ की खेप तो नही गिराई गई. क्योंकि सेना को ऐसी सूचना मिली है कि प्रदेश में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक सामग्री की तस्करी हो रही है. 

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को drone के माध्यम से गिराई गई एक आईईडी बरामद हुई है. 

आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ की खूब कोशिशें की है. कुछ दिन पहले पुंछ जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन  के भारतीय सीमा से अंदर दाखिल होने की खबर आई थी. 

हालांकि उस वक्त भी सेना के बहादुर जवानों ने गोलीबारी कर, उन ड्रोन को खदेड़ डाला था. लेकिन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भारत में साज़िश करने की इन घटनाओं ने सेना को और अलर्ट कर दिया है. बॉर्डर से सटे इलाकों में सेना का तलाशी अभियान लगातार जारी है.