Jammu BJP : बॉलीवुड एक्टर अयान खान बनें BJYM J&K UT के नए उपाध्यक्ष, साल 2023 में थामा बीजेपी का हाथ

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 13, 2024, 07:40 PM IST

जम्मू Actor Ayaan Khan: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा के यूथ लीडर अयान खान को बीजेपी के जानिब से भारतीय जनता युवा मोर्चा का जम्मू और कश्मीर यूटी का नायब सद्र मुकर्रर किया गया है. 

आपको बता दें कि, एक्टर अयान खान कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने काम से अलग पहचान तो बनाई ही लेकिन साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की आवाज़ को बेबाकी से उठाने में भी बड़ा अहम किरदार निभाया. 

अयान खान सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने साल 2019 में हुई धारा 370 हटाने के लिए बीजेपी सरकार की सराहना की. उस वक्त उन्होंने कहा कि, 370 हटने से जम्मू कश्मीर के नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है और इसके साथ ही नए जम्मू कश्मीर का निर्माण हो रहा है. 

उनकी जानिब से पार्टी का हाथ 17 जून 2023 को थामा गया था. जिसके बाद से ही वो आवाम को बीजेपी के सारे इक़्दामों से रूबरू कराने का काम कर रहें हैं. वहीं, पार्टी के जानिब से जारी करते हुए एक नोटिस में ये बताया गया कि, बीजेपी यूटी चीफ रविंद्र रैना के साथ मशवरे के बाद अयान को रियासत की भारतीय जनता युवा मोर्चा का नायब सद्र चुना गया है.  

बता दें कि, बॉलीवुड में एक्टिंग करते हुए अयान खान ने नौजवनों की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का ऐसा जुनुन बना लिया कि अपने एक्टिंग करियर को भी दांव पर लगा दिया. और उनके इसी ज़ज्बे को नवाज़ते हुए भाजपा ने उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का जम्मू और कश्मीर यूटी का नायब अध्यक्ष बनाया है.