Electoral Participation: बटोट में ब्लॉक दिवस प्रोग्राम का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी लोगों की परेशानियां...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 07, 2023, 09:28 PM IST

Jammu and Kashmir: रामबन के बटोट ब्लॉक में जन अभियान के तहत ब्लॉक दिवस प्रोग्राम का एहतेमाम किया गया. जिसमें लोगों को Systematic Voter Education & Electoral Participation को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. 

इस मौके पर डीडीसी चेयरपर्सन डॉ शमशाद शान और डीसी रामबन बशीरुल हक़ चौधरीन ने प्रोग्राम का इफ़्तेताह किया. इस मौक़े पर तमाम डिस्ट्रिक्ट आफिसर्स और सेक्टोरल ऑफिसर्स ने पीआरआई और मक़ामी लोगों की परेशानियों को सुना. 

डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान लोगों को ये आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी परेशानियों का हल किया जाएगा. इस प्रोग्राम के दौरान सभी ने Viksit Bharat Sankalp शपथ ली. 

आपको बता दें कि डीसी और डीडीसी चेयरपर्सन ने मुख़्तलिफ महकमों के ज़रिए लगाए गए स्टॉल्स का भी मुआयना किया. बता दें कि इससे पहले बटोट मार्केट से Systematic Voter Education & Electoral Participation रैली भी निकाली गई थी. इस रैली के ज़रिए लोगों से आने वाले दिनों में होने वाले इलेक्शन में वोट डालने की अपील की गई.

डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान लोगों को ये आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी परेशानियों का हल किया जाएगा. इस प्रोग्राम के दौरान सभी ने Viksit Bharat Sankalp शपथ ली. 

आपको बता दें कि डीसी और डीडीसी चेयरपर्सन ने मुख़्तलिफ महकमों के ज़रिए लगाए गए स्टॉल्स का भी मुआयना किया. बता दें कि इससे पहले बटोट मार्केट से Systematic Voter Education & Electoral Participation रैली भी निकाली गई थी. इस रैली के ज़रिए लोगों से आने वाले दिनों में होने वाले इलेक्शन में वोट डालने की अपील की गई.