मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को “महाजनसंपर्क अभियान” के ज़रिए घर घर तक पहुंचायेगा भाजपा का युवा मोर्चा

Written By Rishikesh Pathak Last Updated: Jun 07, 2023, 06:35 PM IST

जम्मू : केन्द्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी ने महाजनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया है। संगठन के इस फैसले के बाद से तमाम राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने का काम महाजनसंपर्क के जरिए करने की कोशिश में पूरा भाजपा संगठन सक्रिय हो चला है। जम्मू कश्मीर में भाजपा के युवा मोर्चा ने महासंपर्क अभियान के लिए अपनी कमर कस ली है। 


युवाओं के बिच पहुंचेंगे BJP युवा मोर्चा 
तीस जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत भाजयुमो (BJP Yuva Morcha)  नेता अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के बीच पहुंचेंगे और उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों बारे बतायेंगे । इस जानकारी को मीडिया के साथ साझा करने के लिए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रताप ने त्रिकुटा नगर में बने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में युवा मोर्चा की टीम जम्मू कश्मीर के हर घर तक जाकर संपर्क करेगी और लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वली योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें मोदी सरकार के 9 साल में किए हुए कामों को बतायेगी । 


मोदी सरकार ने बदला युवाओं का भविष्य 
अरुण प्रताप ने कहा कि इस अभियान के दौरान भाजयुमो केवल मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड ही युवाओं के समक्ष नहीं रखेगी, बल्कि इन नौ सालों में मोदी सरकार की नीतियों से जिन युवाओं ने अपना भविष्य बदला है, उन लाभार्थियों से भी संपर्क करेंगे। हम लोगों के बीच जाकर उन्हें बतायेंगे कि कैसे उनके जीवन में और आस पास हुए बदलाव में मोदी सरकार की क्या भूमिका है। 


जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने स्थापित किये रोजगार 
अरूण प्रताप ने कहा कि मोदी सरकार की स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत जम्मू-कश्मीर के भी हजारों युवाओं ने स्वयं रोजगार स्थापित किए है। ऐसे में भाजयुमो इन लाभार्थी युवाओं से संपर्क करके उनकी कहानी को सबके सामने रखेंगे ताकि दूसरे युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिले। 

युवाओं ने दिया तमाम युवाओं को रोजगार 
आगे अरूण प्रताप ने कहा कि कई युवाओं ने मुद्रा लोन पाकर अपना व्यापार शुरू किया और अपने जैसे कई युवा लोगों को रोजगार दिया है हम ऐसे सभी लोगों से संपर्क साधेगें। स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत भी युवाओं ने खुद के रोजगार स्थापित करने के साथ दूसरों को रोजगार दिया है। भाजयुमो अपने महाजनसंपर्क अभियान के तहत ऐसे तमाम युवाओं से संपर्क करेगी और उन्हें सम्मानित करेगी ताकि दूसरे भी उनसे प्रेरणा ले सके।


वोट सुनिश्चित करेगा युवा मोर्चा 
महाजनसंपर्क अभियान के तहत नवमतदाताओं से संपर्क करने की बात करते हुए अरुण प्रताप ने कहा कि देश का युवा देश का भविष्य तय करता है, इसलिए भाजयुमो ने इस अभियान के तहत 18 से 25 साल के युवाओं से संपर्क करने, उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों से रूबरू कराने तथा उनका पहला वोट, मोदी को जाए, यह सुनिश्चित करने का काम करेगा।