Syed Mushtaq Bukhari Joined BJP: नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका लगा है. नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुश्ताक बुखारी (Syed Mushtaq Bukhari) अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. और इसे पहाड़ी वोट बैंक में बीजेपी की सेंधमारी के तौर पर देखा जा सकता है. एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना पार्टी के संगठन मंत्री अशोक कौल के साथ ही कई नेता मौजूद रहे, सैयद मुश्ताक बुखारी के साथ रिटायर्ड डीसी और एसपी के साथ कहीं और रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी भाजपा में शामिल हुए. मुश्ताक बुखारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता माने जाते थे और पहाड़ी इलाके में उनकी अच्छी खासी पकड़ बताई जाती है.
वहीं, मीडिया से बोलते हुए सैयद मुश्ताक बुखारी ने कहा कि उन्हें इंतजार था कि जो पहाड़ियों के हक के लिए जो पार्टी आगे आएगी वह उनके साथ होंगे और उन्हें खुशी है की भाजपा ने पहाड़ियों को उनका हक दिया है. उन्हें आगे कहा पहाड़ियों के साथ खिलवाड़ होता आ रहा है और नरेंद्र मोदी की सरकार देश को आगे बढ़ रहा है उन्हें खुशी है कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं.
मुश्ताक बुखारी बीजेपी में शामिल
सैयद मुश्ताक बुखारी राजौरी और पुंछ क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस के काफी अहम चेहरा माने जाते थे. राजनीति के जानकारों का मानना है कि बुखारी के शामिल होने से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है.