जम्मू Ravindra Raina : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल जम्मू दौरे के बाद प्रदेश में बीजेपी का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस बीच जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने दावा किया है कि जम्मू के साथ कश्मीर में भी कमल खिलेगा.
बुधवार को जम्मू में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रविंद्र रैना ने ये बात कही है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ' हमारी पार्टी के दरवाज़ें उस सबके लिए खुले हैं जो पार्टी से हाथ मिलाना चाहते हैं. और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं.
आगे उन्होने ये विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सभी 6 सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सभी सीटों पर पार्टी ने तैयारी शुरु कर दी है. जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे के लिए इंतज़ाम किए जा रहें हैं. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हम जनता के सहयोग से सभी सीटें जीतेंगे जोकि अपना वोट पीएम मोदी को देंगे.'
इसके अलावा रविंदर रैना को इस बात का विश्वास भी है कि प्रदेश की जनता पीएम मोदी का पूरे दिल से साथ देगी जिन्होंने अपनी सरकार का खजाना तीनों क्षेत्र की उन्नति के लिए खोल रखा है. साथ ही उन्हें न्याय दिलाया विशेषकर उन्हें जो 7 दशक से अपने हक से दूर थे.
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीट और लद्दाख में एक लोकसभा सीट है. 2019 में जम्मू की 2 लोकसभा सीटें और लद्दाख की सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी जबकि कश्मीर की तीनों लोकसभा सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्ज़ा था.
लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे के बाद प्रदेश में बीजेपी का जोश प्रचंड है और यहां पार्टी को जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है.