BJP Shopian: जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए, शोपियां के सुदूरवर्ती इलाके में पहुंची BJP...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 08, 2024, 07:26 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आने वाले विधानसभा चुनाव और देश के लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हैं. ऐसे में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की शोपियां इकाई ने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जैनापोरा के महलूरा गांव का रुख किया. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

गौरतलब है कि सोमवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ भट्ट ने महासचिव ए के पंडिता, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद, अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में की. 

इस दौरान बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए, सीनियर लीडरान ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कई रणनीतियों पर चर्चा की.

वहीं, इस बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और गांव-गांव तक पहुंच कर जनता की समस्याएं सुनने का निर्देश दिया गया.

आपको बता दें कि भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि हमारी पार्टी जिले के हर कोने तक पहुंचने और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी पर बात करते हुए कहा कि भाजपा आगामी संसदीय चुनावों के लिए तैयार है.