Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. बीजेपी ने अपनी 195 सीटों के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, पार्टी ने जम्मू कश्मीर से 2 सीटों का ऐलान कर दिया गया है.
गौरतलब है कि जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा और उधमपुर से मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पर पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है. जम्मू से अपने नाम के ऐलान के बाद केसर टीवी से बात करते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पीएम मोदी, नेशनल प्रेसिडेन्ट जे पी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है...
उन्होंने पार्टी के तमाम वर्कस से अपील की है कि वो अब दिन रात इलेक्शन को लेकर तैयार रहें. उन्होंने कहा, हमने पहले भी जम्मू के लिए काम किया है और अब फिर से जम्मू के लिए काम करने का मौका मिल रहा है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की स्कीम से आम लोगों का जीवन स्तर बदला है. ऐसे में 2024 में जम्मू से हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. इस बार बीजेपी 400 प्लास सीटों के साथ प्रचण्ड जीत की ओर आगे बढ़ेगी...