किसी भी डेमोक्रेसी में लोकसभा चुनाव किसी त्योहार से काम नहीं होता है. ये वो समय होता है जब पांच साल के काम-काज का रिजल्ट आना होता है. जनता सरकार की ओर से कराए गए कामकाजों के आधार पर अपनी अपनी पसंद के नेतृत्व को अपना कीमती वोट देती है. चुनाव से पहले का समय सरकार और विपक्ष के लिए भी इतना ही अहम होता है. इसलिए सरकार और विपक्ष सभी आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाते हैं, जगह जगह मीटिंग ली जाती है. इसी सिलसिले में जम्मू कश्मीर ने ऑल मोर्चा मीटिंग का आयोजन किया.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जम्मू कश्मीर में भी तैयारी जोरों पर है. इस सिलसिले में जम्मू कश्मीर भाजपा ने सभी मोर्चा के साथ आज एक मीटिंग की जिसमें सह प्रभारी जम्मू कश्मीर आशीष सूद, जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, संगठन मंत्री अशोक कौल, एमपी जुगल किशोर वा पार्टी की विभिन्न मोर्चा से जुड़े लोग मौजूद थे.
वही संयुक्त मोर्चा बैठक में बोलते हुए रविंदर रैना ने कहा की जम्मू कश्मीर भाजपा के जितने भी मोर्चे है सबने लाजवाब काम किया है जिसके लिए में सभी को बधाई देता हुं. इसके साथ उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर के हर एक इलाके में चाहे वो कश्मीर हो या जम्मू हर एक जगह हमारे कार्यकर्त्ता दिन रात एक करके पार्टी को मज़बूत करने में लगे है जो हम सबके लिए गर्व की बात है. रविंदर रैना ने सभी मोर्चा को 2024 चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को भी कहा है.