जम्मू कश्मीर LS Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कर ली है और एक दूसरे को पटखनी देने की कवायद में लग गई हैं. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है. और कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में लोकसभा
चुनाव को लेकर पार्टी की नई रणनीति बनाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक कल यानि गुरुवार को कोर ग्रुप की ये मीटिंग जेके भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैन की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय में होगी. इस मीटिंग में पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और बीजेपी महासचिव अशोक कौल समेत भाजपा राष्ट्रीय सचिव डॉ नरिंदर सिंह, पार्टी के वरिष्ट नेता डॉ निर्मल सिंह, सत शर्मा, सुनील शर्मा और विबोध गुप्ता शामिल होंगे.
सूत्रों की माने तो इस कोर ग्रुप की मीटिंग में आने वाले संसदीय चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बात पर मंथन किया जाएगा कि किस तरह प्रदेश में चुनाव को लड़ा जाए. साथ ही, लोकसभा चुनाव को लेकर ज़मीनी स्तर पर चल रहे पार्टी के सभी कार्यक्रमों पर गौर किया जाएगा. और अगर कुछ कमी नज़र आएगी तो उनमें बदलाव भी होंगे.
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो से पार्टी में लगातार मीटिंग्स का दौर चल रहा है. जिसमें ये भी तय हुआ कि किस तरह लोकसभा चुनाव होने से पहले पार्टी में लगातार नौजवान नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए.
उधर, जम्मू कश्मीर की बात अगर करें, तो चुनाव के लिहाज़ से घाटी, देश का सबसे बड़ा हॉट ज़ोन है. ऐसे में जिस तरह से पिछले कुछ वक्त में बीजेपी ने घाटी में अपनी पार्टी की ताकत़ को बढ़ाया है उसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिलने उम्मीद पार्टी कार्यकर्ताओं को नज़र आ रही है.