Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधनासभा चुनाव के तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 40 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए अवाम तैयार है. आख़िरी फेज़ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गजों ने इलेक्शन जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
बीजेपी ने जहां आतंकवाद, परिवारवाद पर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और पीडीपी को घेरा. वहीं, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बेरोज़गारी, महंगाई, दरबार मूव और जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड का दर्जा छीनने जैसे मुद्दों पर बीजेपी पर हमले किए.
तीसरे और आख़िरी चरण के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या समेत कई दिग्गज नेताओं ने घाटी का दौरा किया.
वहीं, कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार का ज़िम्मा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, इमरान प्रतापगढ़ी ने संभाला. साथ ही, नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से पार्टी के चीफ डा.फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कई रैलियां की.
भाजपा का पूरा चुनाव प्रचार कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पाकिस्तान, परिवारवाद और लोगों के साथ झूठे वायदे करने के मुद्दों को लेकर हमला करने पर रहा. तो कांग्रेस-NC ने जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड का दर्जा छीनने, बेरोज़गारी बढ़ने, दरबार मूव को बंद करने और दस साल तक जम्मू-कश्मीर की अनदेखी करने के बीजेपी पर इल्ज़ाम लगाए...