Bird Census conducted in Wular Lake: सर्दियों में गैरमुल्की परिंदों की गिनती के लिए वुलर कंजर्वेशन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सालाना बुनियाद पर बर्ड सेंसस तैयार करने की मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में अथॉरिटी वाइल्डलाइफ के साथ-साथ अलग-अलग बर्ड क्लब से जुड़े वोलन्तिअर्स की भी मदद ली जा रही है.
बता दें यह एसा पहला मौका है जब वुलर लेक में परिंदों की कितनी संख्या है यह इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. वुलर में यूरोप, अमेरिका और जुनूब मश्रिकी एशिया में पाई जाने वाली बत्तख़ और दूसरे परिंदे मौजूद हैं.
अथॉरिटी के कोऑर्डिनेटर ओवैस अहमद ने बताया कि डाटा कलेक्शन पूरा करने के बाद एक सेंसस रिपोर्ट जारी की जाएगी. बता दें कि इलाके के वातावरण को दुरूस्त रखने में वुलर झील अहम किरदार अदा करती है. फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ के चीफ वार्डन प्रदीप चंद्रा का मानना है कि वुलर झील को साफ़ सुथरा रखने के लिए जरूरी है कि इसके निचले हिस्से को हमेशा साफ रखा जाए.