लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी बिसात बिछाने में जुट गई हैं तो वहीं इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. वो अपडेट ये है कि 13 मार्च के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) आम चुनाव की तारिखों की घोषणा कर सकता है.
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की टीमें, इन दिनों कई राज्यों के दौरे पर पर हैं और वो यहां चुनाव की तैयारियों का आकलन कर रही है. कहा जा रहा है कि एक बार ये काम पूरा हो जाए उसके बाद चुनावी की तारिखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, ईसीआई की टीम इस वक्त तमिलनाडु के दौरा कर रही हैं, जहां वो राज्य में चल रही चुनाव संबंधी तैयारियों का जायज़ा ले रही है. इसके बाद आने वाले सप्ताह में ईसीआई की टीम उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगी.
सूत्रों ने बताया है कि, 13 मार्च से पहले चुनाव आयोग का ये दौरा खत्म हो जाएगा. और फिर इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
आपको बता दें कि, इस साल लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय नागरिक मतदान करने के योग्य होंगे. , 2024 के लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरण में होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी, जबकि 9 चरणों वाले 2014 के चुनावों की तारीखों का ऐलान 5 मार्च को किया गया था. ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव की तारीखों को लेकर भी आकलन पहले ही लगाया जा चुका है कि मार्च में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
बता दें कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.
देश में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए राजनैतिक माहौल काफी गरम है. जहां एक ओर एनडीए गठबंधन 400 सीटें जीतने का दावा पेश कर चुकी है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन भी चुनाव की तैयारियों में ज़ोरो से जुट गया है.
ऐसे में जहां तक सवाल है कि चुनाव की तारीख का तो इसको लेकर सामने आए ताज़ा अपडेट से साफ है कि मार्च के महीने में चुनाव आयोग इसपर बड़ी घोषणा कर सकता है.