Timber smuggling: बड़गाम में लकड़ी तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, अवेध लकड़ी हुई जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 11, 2024, 02:21 PM IST

मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में लकड़ी तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.वन सुरक्षा दल ने बीरवाह वन रेंज में अवैध लकड़ी ले जा रहे वाहन को जब्त किया है. इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य अपराधियों को भागने में सफलता हासिल हुई है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वन पदाधिकारी खग के नेतृत्व में टीम ने डोडोरा पोशकर इलाके में एक वाहन को रोका और उसमें से अवैध लकड़ी बरामद की. इस संबंध में खाग थाना पुलिस ने जंगल तस्कर को सुरक्षित हिरासत में लेकर औपचारिक मामला दर्ज कर लिया है. यह बड़ी सफलता है जो इस क्षेत्र में वन संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है.

जंगल तस्कर को सुरक्षित हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है, जबकि पुलिस ने आम जनता से हरे सोने की लूट में शामिल न होने की अपील की है. रेंज अधिकारी बीरवाह इफ्तेकार कादरी ने इस कार्रवाई की स्थिति को समझाते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है.