Bharat Rang Mahotsav:शुक्रवार से होगी श्रीनगर में भारत रंग महोत्सव की शुरुआत

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 15, 2024, 05:34 PM IST

Bharat Rang Mahotsav:शुक्रवार यानि 17 फ़रवरी 2024, से श्रीनगर में भारत रंग महोत्सव की शुरुआत हो रही है. यह महोत्सव राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है और उसमें विभिन्न भाषाओं और शैलियों के पांच मनोरम नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें रवींद्र भारती के हिंदी नाटक ‘अगिन तिरिया’ से इस महोत्सव का आगाज़ होगा, जिसका निर्देशन संगीता तिपले ने किया है. इस अवसर पर टैगोर हॉल में रंगमंच उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है.
एनएसडी में उत्सव आयोजन से जुड़े सुमन वैद्य का कहना है कि, "पांच दिवसीय इस रंगमंच उत्सव में विभिन्न शैलियों और भाषाओं के पांच मनोरम नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक अपने आप में एक उत्कृष्ट कृति है."

उन्होंने आगे यह भी बताया कि उत्सव के दौरान, शनिवार को कश्मीरी नाटक ‘आर्मिन पाथेर’को प्रस्तुत किया जाएगा और इसके बाद रविवार को लेखक-निर्देशक सचिन मालवी के हिंदी नाटक ‘सिफ़र’ का प्रदर्शन भी  होगा. इसके बाद सोमवार को भास्कर मुखर्जी का बंगाली नाटक ‘फेले आसा मेगाहर्ट्ज़’प्रस्तुत किया जाएगा. और अंत में, मंगलवार को लेखिका निकोला पियानज़ोला के अंग्रेजी नाटक ‘द ग्लोबल सिटी’के साथ महोत्सव का समापन होगा.