Jammu and Kashmir: गांदरबल जिले के अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स गुरूवार को एक हफ्ते के भारत दर्शन टूर पर रवाना हुए. वहीं, SSP संदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर तलबा के इस काफिले को रवाना किया.
इस टूर का आयोजन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से किया गया है. जिसमें, छात्रों के सफर, खाने पीने और ठहरने का सारा खर्चा जेके पुलिस की तरफ से उठाया जाएगा. सात दिनों के भारत दर्शन टूर के दौरान तलबा कौमी राजधानी नई दिल्ली और चेन्नई समेत मुल्क के कई अहम शहरों का दौरा करेंगे.
जहां, उन्हें इन शहरों के अलग-अलग हिस्टोरिकल डेस्टिनेशन देखने का मौका मिलेंगे. इसके अलावा तलबा को आला तालीमी एदारों के रिसर्च स्कॉलर, टीचर्स और तलबा से मुलाकात का मौका मिलेगा.
वहीं, भारत दर्शन टूर को लेकर स्टूडेंट्स भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. उनका कहना है कि इस टूर से उन्हे मुल्क के अलग-अलग कल्चर को समझने का मौका मिलेगा.