Srinagar Drug : ड्रग्स के खिलाफ श्रीनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीनगर एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 22, 2024, 11:48 AM IST

श्रीनगर Drug : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित ड्रग्स की एक खेप ज़ब्त की गई है. बुधवार को एयरपोर्ट और सेल्स टैक्स विभाग की मदद से ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने यहां से साइकोट्रोपिक दवा की 190 स्ट्रिप्स वाली एक खेप बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 66,500 रुपये आंकी गई है. 

ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर इरफाना अहमद ने बताया, उन्हें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर बैन दवाओं की एक खेप आई है. ऐसे में हमने सेल्स टैक्स  सेंट्रल एनफोर्समेंट एयपोर्ट विंग के सहयोग से यहां एक एक कूरियर को जब्त किया. जिसमें 'टेपेंटडोल टैबलेट' की 190 स्ट्रिप्स थीं.'

अहमद ने आगे कहा कि, ये  एक अनरेगुलेटेड ड्रग है और एक अनरेगुलेटेड चैनल के जरिए आई है. उन्होंने आगे कहा कि, वो  इस मामले की जांच कर रहे हैं. 

यही नहीं, उन्होंने लोगों से दवा खरीदते वक्त सावधानी बरतने और उचित बिल मांगने का अनुरोध भी किया. अहमद ने कहा, 'हमने गर्भपात किट के साथ एक और खेप भी जब्त की है जिसकी जांच की जा रही है.' 

हालांकि संदिग्धों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. 

आपको बता दें कि पूरे जम्मू कश्मीर को ड्रग्स फ्री बनाने का आज़म लिया गया है. इस हवाले से प्रदेश के अलग अलग जिलों में पुलिस को बड़े पैमाने में सफलता भी मिल चुकी है और अब श्रीनगर एयरपोर्ट से ड्रग की जो खेप जब्त हुई है उसकी अनुमानित कीमत करोड़ रुपये बताई जा रही है.