Rural Youth Program : बांदीपोरा के नौजवानों ने स्किल ट्रेनिंग ऑफ रूरल यूथ प्रोग्राम में लिया हिस्सा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 30, 2024, 09:03 PM IST

Jammu and Kashmir : स्किल ट्रेनिंग ऑफ रूरल यूथ प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग हासिल करने वाले नौजवानों को सार्टिफिकेट दिया गया . बांदीपोरा कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर शकील उल रहमान भी मौजूद रहे . 

गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर ने स्किल ट्रेनिंग फ़ार रूरल यूथ प्रोग्राम को कामयाब बनाने पर सभी स्टेक होल्डर्स को मुबारकबाद दी .  

वहीं, STRY के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर तारिक सुल्तान ने बताया कि तरबियती प्रोग्राम के दौरान नौजवानों को खेती बाड़ी की नई तकनीक, मवेशी पालन , जराअत से जुड़े कारोबार के जुड़ी जानकारी दी गई. 

बता दें कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के एक्सपर्ट्स की भी खिदमात हासिल की गई है. इस दौरान नौजवानों के लिए वर्कशाफ और फील्ड टूर का भी आयोजन किया गया.