Jammu and Kashmir : जल्द ही देश के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, चुनाव के दौरान, वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर ने एक अनोखा काम किया. दरअसल, बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर शकील उल रहमान ने मंगलवार को DC office में "हमारे वोट हमारे देश के लिए" के संदेश के साथ कबूतरों को रवाना किया.
बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के लोगों और नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके वोट की अहमियत के बारे में बताना था.
गौरतलब है कि इस जागरूकता प्रोग्राम में इलाके के फर्स्ट टाइम वोटर्स और सिविल सोसाइटी तथा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. यहां मौजूद नौजवानों ने देश में लोकतंत्र को मजबूत करने में वोट की भूमिका पर प्रकाश डाला.
इसके अलावा, डिप्टी कमिश्न ने शासन की गुणवत्ता और नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ने वाले हर एक वोट के प्रभाव पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक-एक वोट देश के भविष्य को आकार देता है.