Bandipore: बांदीपोरा के बनियारी हाजिन के दौरा पर पहुंचे भाजपा नेता राठेर मेहराज, स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुनी शिकायत...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 22, 2024, 06:42 PM IST

Jammu and Kashmir: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पंचायत फोरम के अध्यक्ष राठेर मेहराज ने बांदीपोरा जिले का दौरा किया. दरअसल, सोमवार को राठेर मेहराज ने हाजिन ब्लॉक के बनियारी गांव का दौरा किया. जहां, उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और इलाके की जनता की शिकायतें सुनीं.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर जोर देते हुए अपनी समस्याएं बताईं. जिसको लेकर राठेर मेहराज ने लोगों को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने जनता से कहा, “सार्वजनिक समर्थन हासिल करने के लिए सभी क्षेत्रों में चल रहे हमारे ऑउटरीच अभियान को बढ़ावा देने का यह सही समय है. इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि लोग भारतीय जनता पार्टी के जन-समर्थक एजेंडे और नीतियों से अच्छी तरह वाकिफ हों. लोगों को यह तथ्य समझाना हमारा कर्तव्य है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति, स्थायी समृद्धि और समान विकास सुनिश्चित करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित एजेंडे वाली एकमात्र पार्टी है."

राठेर ने आगे कहा कि “पारंपरिक पार्टियों के विपरीत, हम न तो नकली वादों पर भरोसा करते हैं, न ही हम भावनात्मक नारेबाजी और भ्रामक कथाओं के माध्यम से लोगों को उलझाने में विश्वास करते हैं. हमारा एजेंडा स्पष्ट और स्पष्ट है: हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को समृद्धि और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.''

इसके अलावा, मीडिया से बात करते हुए मेहराज ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से इस गांव को पिछली सरकारों ने धोखा दिया है. यहां बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है.