Udhampur News : नगरकोट के लोग सड़क की खस्ताहाली से परेशान, नगर निगम पर अनदेखी का इल्ज़ाम

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 19, 2024, 01:56 PM IST

जम्मू कश्मीर Udhampur: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित नगरकोट में खस्तहाल सड़क की वजह से परेशान लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार एहतिजाज किया है. 

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम पर अनदेखी का इल्ज़ाम लगाया है और कहा कि, पिछले कई साल से उनके इलाके की सड़क जर्जर हालत में हैं लेकिन इस ओर निगम ने कभी ध्यान ही नही दिया. इसी कारण मजबूरन वो सड़कों पर उतर आए और सड़क की खस्ता हालत को लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. 

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस सड़क की मरम्मत करने को लेकर नगर वॉर्ड पार्षद और पूर्व विधायकों से गुहार भी लगाई है लेकिन उनकी शिकायतों पर कभी भी तव्वजौ नही दी गई. नतीजा ये है कि आए दिन इस खस्ताहाल सड़क की वजह से यहां हादसे हो जाते हैं. 

ऐसे में लोगों ने अब लोगों ने सीधे भारत सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है और कहा है कि जल्द-जल्द से इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि मकामी लोगों को होने वाली मुश्किलों से निजात मिल सके. 

लोग बस ही चाहते हैं कि इस रास्ते को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ताकि उनकी दिक्कतें कुछ कम हो.