ATV Rally: बारामूला के ARTO ने तंगमर्ग में निकाली ATV Rally, सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर किया लोगों जागरूक...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 24, 2024, 02:12 PM IST

Jammu and Kashmir: देशभर में नेशनल रोड सेफ्टी मंथ मनाया जा रहा है. ऐसे में, इस 35वें नेशनल इवेंट पर, बारामूला के असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (ARTO) ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई मुहीम शुरू की. दरअसल, ARTO मुअज्जम अली ने तंगमर्ग से लेकर मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन, गुलमर्ग तक एक ऑल टेरेन व्हीकल (ATVs) रैली निकाली. 

इस रैली का उद्घाटन बारामूला के ARTO मुअज्जम अली, तहसीलदार जावेद अहमद और SDPO फैजान अहमद ने किया. आपको बता दें कि इस ATV Rally का मकसद, लोगों को ATV की सेफ सवारी को लेकर जागरूक करना था. इस दौरान रैले में शामिल  ATV सवारों ने रोड सेफ्टी को लेकर लिखे गए स्लोगन की तख्तियां लेकर, लोगों को जागरूक किया. 

रैली शुरू होने से पहले, सहायक क्षेत्रीय परिवहन (ARTO) अधिकारी मुअज्जम अली ने ATV सवारों को रोड सेफ्टी के अहम नियमों के बारे में जानकारी देकर. इसके अलावा बर्फ और बर्फ से ढके इलाके में हेलमेट और सेफ्टी गियर के साथ-साथ, स्पीड पर भी ध्यान रखने की सलाह दी. 

इसके अलावा, मुअज्जम अली ने लोगों को बताया कि तंगमर्ग और गुलमर्ग में उपलब्ध ATV केवल दो लोगों के लिए डिज़ाइन की गई हैं. ऐसे में, उन्होंने ड्राइवरों से 1 से ज्यादा यात्री को सवारी यात्रा न कराने की अपील की. 

गौरतलब है कि मुअज्जम अली ने अपने संबोधन में यातायात नियमों के अहमियत पर जोर डाला और समाज के सभी हितधारकों से बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में अपनी जिम्मेदारियों को जानने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि, ड्राइविंग बिहेव्यर को बदलने में समय लग सकता है, लेकिन समय पर जागरूक किए जाने से इसे जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है.