Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से एक भयंकर आग की घटना सामने आई है. दरअसल, शनिवार देर रात, कुपवाड़ा जिले के एक आर्मी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. नतीजन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की आठ दुकानें जलकर खाक हो गईं.
आपको बता दें कि आग की ये घटना 3 और 4 फरवरी की रात करीब 1 बजे की है.
वहीं, सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के जांगली में 28 INF. Div (Army Camp) में मौजूद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ये आग लगी. ऐसे में आग की खबर मिलते ही कुपवाड़ा जिले से अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. अग्निशमन अधिकारी कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में सेना के छह जवान मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. हालांकि, घटना की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.