Jammu and Kashmir: शोपयां में अपनी पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में एक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में आने वाले चुनाव को लेकर और पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने की चर्चा की गई. मीटिंग के दौरान कई नौजवानों ने अपनी पार्टी में शिरकत की.
अपनी पार्टी के इस आयोजन में शोपियां के बहुत से नौजवानों ने पार्टी की ज्वॉइंन भी किया. जिसके बाद वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के तौर पर काम करेंगे.
पार्टी के जिला अध्यक्ष जफर मन्हास ने कहा कि शोपियां में लोग कई परेशानियों से जूझ रहे है. उनकी इन परेशानियों को हल करने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा कि जनता के इन मुद्दों पर गौर करना हमारी ज़िम्मदारी है.
इस मौक़े पर अपनी पार्टी के State Spokesman और DDC Vice Chairperson Irfan Manhas, डीडीसी चौधरी फजल दीन तथा दूसरे नेता भी मीटिंग में शामिल रहे.