Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. ऐसे में, अपनी पार्टी ने पहली बार शोपियां जिले के दूर-दराज के गांव पुडसू में एक पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया. जिसके जरिए पार्टी के नेताओं ने गांव की जनता से संपर्क साधने की कोशिश की है.
वहीं, अपनी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और प्रभारी निर्वाचन क्षेत्र ज़ैनापोरा एडवोकेट गौहर हुसैन वानी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान जिला महासचिव तनवीर टाक और पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
बता दें कि शनिवार को पुडसू गांव में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट गौहर हुसैन वानी ने जनता से कहा कि पिछले 70 सालों से इस गांव को पिछली सरकारों ने मूर्ख बनाया है. यहां बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है.
उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने अपने गांव की कई समस्याओं को उजागर किया है और वे अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.
इसके साथ ही उन्होंने यहां मौजूद गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि अपनी पार्टी उनकी वास्तविक मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएगी. ताकि समयबद्ध तरीके से उनका समाधान किया जा सके.