जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में देविका नदी किनारों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. देविका नदी के किनारों पर किए गए गैर कानूनी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार में है. पता चला है कि जल्ह यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर काम शुरू हो सकता है.
दरअसल काफी वक्त से यहां के लोग अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को तहसीलदार की अध्यक्षता में रेवेन्यू विभाग की एक टीम यहां की हाउसिंग कॉलोनी पहुंची और देविका नदी किनारों पर बनाई गईं इमारतों की निशान देही की गई.
यही नहीं, जिन लोगों ने यहां गैरकानूनी तरीकों से किनारों पर इमारतें बनाई हैं उन्हें नोटिस भी थमाया गया. नोटिस में ये कहा गया है कि, इन गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई इमारतों को तोड़ा जाएगा और उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर एंटी-एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई जा रही है. पिछले दिनों जम्मू शहर के गुज्जर नगर में एंटी-एंक्रोचमेंट अभियान चलाया गया. वहीं, उधमपुर के भारत नगर इलाके में भी कई जगहों पर सरकार का बुलडोज़र चला और अब एक बार फिर से उधमपुर में देविका नदी किनारों पर एंक्रोचमेंट पर सख्ती दिखाते हुए बुलडोज़र चलाने की तैयारी की गई है. और जल्द अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.