Public Outreach Program : अंजुमन शैरी शिया के जनता दरबार में पहुंचे सैकड़ों लोग, सुनाई शिकायतें !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 10, 2024, 01:52 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर अंजुमन शैरी शिया आगा सैयद हसन मोसावी अल सफवी ने बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके में पब्लिक आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. 

इस प्रोग्राम की आगाज़ करते हुए अंजुमन शैरी शियान, आगा सैयद हसन मोसावी और आगा हसन ने सरकार से सोनावारी के शिया इलाके में तरक्की करते हुए कई इलाकों में बड़े पैमाने पर कदम उठाने की अपील की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इलाके की आबादी को पिछले सत्तर सालों से पारंपरिक राजनीतिक दलों द्वारा वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया है. जिन्होंने उनकी जिन्दगी को और  बेहतर करने के लिए कुछ नहीं किया है. इसके अलावा, पुराने राजनीतिक दलों ने आम जनता की शिकायतों का समाधान भी नहीं किया है . 

वहीं, मीडिया से बात करते हुए आगा सैयद मुजतबा ने कहा कि अब तक उक्त इलाके के शिया समुदाय को पारंपरिक राजनीतिक दलों ने मैहरूम रखा हैं .