जम्मू Drug Peddler Arrest: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बड़ा ड्रग पेडलर पुलिस के हत्थे चढ़ा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्रग तस्कर की की गिरफ्तारी तुलखाना क्रॉसिंग संगम पर नाका चैकिंग के दौरान की गई.
इस ड्रग तस्कर की पहचान रेयाज़ अहमन डार के नाम से हुई है. गिरफ्तारी के दौरान रेयाज़ के पास से पुलिस को 12 कोडीन फॉस्फेट की बोतलें बरामद हुई हैं जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रूपये है.
रेयाज़ पर NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है और फिल्हाल वो सलाखों के पीछे है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में नशीली दवाओं के तस्करों की तलाश में प्रदेश की अलग अलग जगहों पर छापेमारी क जा रही है. कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी हैं.
समाज से नशीली दवाओं के खात्मे के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही, पुलिस ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आस-पास कहीं भी नशीली दवाओं की तस्करी या कोई अन्य अपराध की जानकारी मिले तो वो फौरन पुलिस को इसके बारे में सूचित करें.
पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.