जम्मू-कश्मीर: भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर की डल झील में एक तिरंगा शिकारा रैली निकाली गई. कश्मीर में ऐसा पहली बार है जब यहां तिरंगा शिकारा रैली आयोजित की गई है. शिकारा रैली का आयोजन दिल्ली के एक एनजीओ (NGO), सैल्यूट तिरंगा ने किया.
तिरंगा शिकारा रैली में लगभग 150 शिकारा ने हिस्सा लिया. नेहरू पार्क से शुरू होने वाली शिकारा रैली चार चिनार होते हुए, एसकेआईसीसी (SKICC) पर जाकर ख़त्म हुई.
15 अगस्त तक जारी रहेगी शिकारा रैली
जम्मू-कश्मीर सैल्यूट तिरंगा के अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन कलाल ने बताया कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा के संकल्प पर, कश्मीर के नौजवानों ने फैसला किया है कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान 1 से 15 अगस्त तक जारी रहेगा." संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि, "अमृत महोत्सव अभियान के तहत पूरे देश में ऐसे कारयक्रम चल रहे हैं."
पूरा कश्मीर मनाऐगा आजादी का अमृत महोत्सव
जम्मू-कश्मीर सैल्यूट तिरंगा के युवा अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि, "तिरंगा शिकारा रैली स्वतंत्रता दिवस पर ख़त्म होगी. उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत जम्मू में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उसके बाद पीर पंजाल और चिनाब घाटी में कार्यक्रम होंगे." मोहम्मद यूसुफ बताते हैं कि, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हमने डल झील से शुरुआत करने का फैसला लिया है। मंगलवार को हुए इस प्रोग्राम में लगभग 100-150 लोगों ने हिस्सा लिया।