Jammu and Kashmir : लोकसभा इलेक्शन से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान, अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर से ARMED FORCES SPECIAL POWERS ACT यानि AFSPA को हटाने पर गौर कर रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सात साल का खाका तैयार किया है. जिसके तहत सेंट्रल फोर्सेस को जम्मू-कश्मीर में ऑर्डर ड्यूटी से वापस ले लिया जाएगा.
इसके अलावा, अमित शाह बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर का पूरा चार्ज राज्य की पुलिस को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम जम्मू-कश्मीर पुलिस को मजबूत कर रहे हैं. गृह मंत्री के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस में काफी तब्दीली आई है. वे हर ऑपरेशन में आगे रहे हैं.
गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर पुलिस की तारीफ करते हुए कहते हैं, इससे पहले सिर्फ आर्मी और सेंट्रल फोर्सेस ही इस तरह के ऑपरेशन्स को अंजाम दे रहे थे.
अमित शाह ने आगे कहा कि इलेक्शन के बाद इस ब्लूप्रिंट को आगे बढ़ा दिया जाएगा. जिसके बाद, घाटी की कानून व्यवस्था की पूरी ज़िम्मेदारी जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दी जाएगी. साथ ही, घाटी में मौजूद सभी सेंट्रल फोर्सेस को वापस बुला लिया जाएगा.