Heavy Snowfall:पीडीडी कर्मचारी ने भारी बर्फबारी के बीच किया हाई ट्रांसमिशन लाइन को बहाल , गांवों में बिजली सेवाएं सुधारी

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 20, 2024, 11:25 PM IST

जिला शोपियां, कश्मीर में भारी बर्फबारी के दौरान, केलर क्षेत्र के पीडीडी (पवर डिस्ट्रीब्यूशन) कर्मचारी ने अद्वितीय प्रयास दिखाते हुए हाई ट्रांसमिशन लाइन को बहाल किया. इस अभूतपूर्व कार्य के दौरान,वे कई चुनौतियों का सामना करते हुए केलर क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सेवाओं को बहाल किया.

बर्फबारी के कारण एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे केलर क्षेत्र के लोगों को बिजली सेवाओं में बाधा हो रही थी.इस अधिकारी और स्टाफ का प्रयास न केवल बिजली संबंधित समस्याओं को हल किया, बल्कि समुदाय के साथ मिलकर काम किया और उनकी सेवाओं को सुधारा.

केलर क्षेत्र के लोगों ने पीडीडी कर्मचारियों की इस बेहतरीन पहल की सराहना की है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही, यह कार्य उनके बिजली संबंधित समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है.