Breaking News : 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 05, 2025, 07:24 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी. जोकि 9 अगस्त तक चलेगी. गौरतलब है कि यह फैसला आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। 
 
बता दें कि बीते सालों में यह यात्रा 40 दिनों की होती थी, लेकिन इस बार यह 39 दिनों की होगी. श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिससे वे समय पर अपनी यात्रा की योजना बना सकें. 
 
आपको बता दें, हर साल लाखों श्रद्धालु इस कठिन यात्रा पर जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं. इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.  

यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिससे श्रद्धालु समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें...