जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की नई वारदात सामने आई है. जीहां, श्रीनगर में गैर स्थानीय युवकों की हत्या के कुछ दिनों बाद कुपवाड़ा से टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है. हालांकि वक्त रहते पुलिस ने इस टारगेट किलिंग की वारदात को विफल कर आंतकी को धर दबोचा है.
इस आंतकी की पहचना आसिफ मुश्ताक वानी के नाम से हुई है. उसके पास से 1 चाइना मेड पिस्तौल, 1 मैगज़ीन और 6 कारतूस बरामद हुए हैं. आतंकी आसिफ इस वक्त पुलिस की गिफ्तर में और उसे पूछताछ जारी है.
सामने आई जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों से ये सूचना मिली थी कि आंतकियों का ओवरग्राउंड वर्कर आतंकी संगठन में बतौर आतंकी एक्टिव हो गया है. उसे उसके हैंडलर ने टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए कहा था. ऐसे में एसएसपी कुपवाड़ा शोभित सक्सेना के दिशा निर्देश में पुलिस और सेना ने मिलकर एक टीम बनाई. पुलिस और सेना की इस ज्वाइंट टीम ने आंतकी को पकड़ने के लिए कुपवाड़ा और द्रगमुला में जगह-जगह नाके लगाए. और जब द्रगमुला में नाका पार्टी को देखकर एक युवक ने अचानक भागने की कोशिश की तो तभी पुलिस ने आतंकी आसिफ को धर दबोचा. और इस तरह एक टारगेट किलिंग की वारदात यहां होते-होते रह गई.
लेकिन घाटी में पिछले कुछ दिनों में हुई इस दूसरी टारगेट किलिंग की घटना के बाद सेना और पुलिस और ज्यादा मुस्तैद हो गई हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही श्रीनगर के शालाकदल में पंजाब के दो युवकों पर आंतकी हमला हुआ था. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. इससे पहले भी जम्मू कश्मी में टारगेट किलिंग हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक साल 2023 में मई और अक्टूबर महीने में दो युवकों की हत्या हुई थी. जबकि जुलाई में गागरन शोपियां में आतंकियों के हमले में 3 श्रमिक जख्मी हुए थे