Jammu and Kashmir: कुलगाम का डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) बिलाल मोहिउद्दीन भट ने दूर दराज़ के नगरास गांव में कैम्प लगाकर लोगों की परेशानियां सुनी. इस कैम्प में वाटीहाल, नगरास, चेकी बदवानी, सिलयालू और दीगर आसपास के गांवों के लोगों ने शिरकत की.
गौरतलब है कि इस कैंप में मकामाती लोगों के साथ साथ औकफ कमेटी और पीआरआई मेम्बरान ने भी इस कैम्प में शिरकत की और डीसी के सामने इलाक़े की परेशानियों को रखा.
वहीं, पीआरआई नुमाइंदों ने इस इलाक़े को काज़ीगुंड ब्लॉक में शामिल करने की मांग रखी साथ ही PMAY-G के तहत इलाक़े में घरों की तामीर का मुतालबा किया. इसके अलावा चेकी बदवानी के लोगों ने अपने गांव में डिस्पेंसरी खोलने और स्ट्रीट लाइट्स लगवाने की मांग उठाई गई.
आपको बता दें कि वटीहाल गांव के लोगों ने अपने गांव में बोरवेल की तामीर का मुतालबा किया. वहीं, डीसी (Deputy Commissioner) ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का लोगों को यक़ीन दिलाया.
कुलगाम का डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) बिलाल मोहिउद्दीन भट ने दूर दराज़ के नगरास गांव में कैम्प लगाकर लोगों की परेशानियां सुनी. इस कैम्प में वाटीहाल, नगरास, चेकी बदवानी, सिलयालू और दीगर आसपास के गांवों के लोगों ने शिरकत की.
गौरतलब है कि इस कैंप में मकामाती लोगों के साथ साथ औकफ कमेटी और पीआरआई मेम्बरान ने भी इस कैम्प में शिरकत की और डीसी के सामने इलाक़े की परेशानियों को रखा.
वहीं, पीआरआई नुमाइंदों ने इस इलाक़े को काज़ीगुंड ब्लॉक में शामिल करने की मांग रखी साथ ही PMAY-G के तहत इलाक़े में घरों की तामीर का मुतालबा किया. इसके अलावा चेकी बदवानी के लोगों ने अपने गांव में डिस्पेंसरी खोलने और स्ट्रीट लाइट्स लगवाने की मांग उठाई गई.
आपको बता दें कि वटीहाल गांव के लोगों ने अपने गांव में बोरवेल की तामीर का मुतालबा किया. वहीं, डीसी (Deputy Commissioner) ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का लोगों को यक़ीन दिलाया.