Action Against Book Dealers : महंगें दाम पर किताब बेचने वाले दुकानदारों पर गिरी गाज, 5 दुकानें सील !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 11, 2024, 03:55 PM IST

Jammu and Kashmir : शिक्षा को बिजनेस बनाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर इन्तेजामिया ने कई दुकानों को सील कर दिया है. जहां, एक तरफ स्कूलों में एडमिशन की दौड़ में लगे पैरेन्टस परेशान रहते है. वहीं, कई लोगों ने इसे बिजनेस बनाकर वक्त का फायदा उठाते हुए महंगे दामों पर किताबें बेचकर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. 

इसी बीच इन्तेजामिया को लगातार कई बार शिकायतें मिल रही थी कि कई सारे दुकानदार बिना रेट लिस्ट लगाए सामान बेच रहे हैं. कहीं-कहीं ऐसी किताबें बेची जा रही हैं जो NCERT के सिलेब्स में है ही नहीं. 

ऐसे में, ये दुकानदार बच्चों के मां बाप से अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए जम्मू इन्तेजामिया ने पांच दुकानें सील की और दुकानदारों पर 3 लाख 45 हजार जुर्माना लगा दिया. ये कार्रवाई जम्मू की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अनसूया जामवाल की अगुवाई में हुई.