Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. ऐसे में रास्ता की हालत खराब है. बर्फ के चलते कई रास्ते बंद हैं. तो कई पर फिसलन की वजह से चलना दूबर है. ऐसे में मंगलवार शाम ज़ोजिला पास के करीब एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में टूरिस्ट्स को ले जा रहा वाहन ज़ोजिला पास के करीब खाई में जा गिरा.
अधिकारियों के मुताबिक, केरला से ताल्लुक रखने वाले टूरिस्ट को ले जा रहा एक वाहन ज़ोजिला दर्रे के पास खाई में फिसलकर गिर गया. इस हादसे में 4 टूरिस्ट्स की जान चली गई. वहीं, 2 टूरिस्ट बुरी तरह घायल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सोनमर्ग की ओर जाने वाला ये वाहन ज़ोजिला दर्रे से होकर गुजर रहा था. जिसके बाद ये रोड पर बर्फ के चलते फिसल गया. वाहन फिसलकर सीधे खाई में जा गिरा.
गौरतलब है कि इस हादसे में चार टूरिस्ट की जान चली गई. वहीं, दो टूरिस्ट्स बुरी तरह घायल हैं. इन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
अधिकारियों ने कहा कि "दो घायलों मे से एक बुरी तरह घायल है. जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे सौरा के SKIMS में शिफ्ट किया गया है. ताकि उसे बेहतर इलाज़ दिया जा सके."