ABVP Protest : जम्मू यूनिवर्सिटी के बाहर ABVP के छात्रों ने किया प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, क्या है मांग ?

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 23, 2024, 01:55 PM IST

जम्मू कश्मीर ABVP : जम्मू यूनिवर्सिटी के बाहर  एबीवीपी (ABVP)छात्र इकाई ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीप के छात्रों ने सिर्फ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए बल्कि अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की धमकी भी दी. 

दरअसल, एबीवीपी के छात्रों की मांग है कि जल्द जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्वित कमिशन (JKPSC) चेयरमैन पद पर नियुक्ति की जाए. इसको लेकर ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के बाहर उप राज्यपाल प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है. 

एबीवीपी छात्र संगठन के नेता का कहना है कि पिछले साल नवंबर से JKPSC अध्यक्ष का पद खाली है जिसकी वजह से जेकेपीएससी, जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए नियुक्तियां नहीं कर पा रही है. 

उन्होंने कहा कि, उपराज्यपाल प्रशासन अगर जल्द जेकेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नही करता है तो आने वाले दिनों में एबीवीपी छात्र संगठन इससे बड़ा उग्र आंदोलन करेगा. 


बता दें कि, 19 नवंबर 2023 को सतीश चंद्रा के जाने के बाद से जेकेपीएसी का पद  खाली है. जिसकी वजह से जेकेपीएससी में सभी एग्ज़ाम और अन्यू नियुक्तियां रूकी हुई हैं. सतीश चंद्र ने जून 2022 में जेकेपीएससी के अध्यक्ष तौर पर पद भार संभाला था. आदेश के मुताबिक वो 62 की उम्र तक ही पद संभालने सकते थे. ऐसे में उनके हटने के बाद से ये पद खाली है और इसकी वजह से पिछले साल नवंबर के महीने से ही जेकेपीएससी ने सारी परीक्षाएं कैंसिल कर दी और अब इसको लेकर ही एबीवीपी के छात्र सगंठन ने इस पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.